शनिवार के दिन इन उपायों को कर पाए शनिदेव का आशीर्वाद, मिलेगी दोषों से मुक्ति

By: Ankur Sat, 26 June 2021 08:52:16

शनिवार के दिन इन उपायों को कर पाए शनिदेव का आशीर्वाद, मिलेगी दोषों से मुक्ति

आज शनिवार का दिन हैं जो कि शनिदेव को समर्पित होता हैं। न्याय व कर्मों का फल देने वाले शनिदेव गलत काम करने वालों से नाराज होते हैं और उन्हें सजा देते हैं। अनजाने में आपसे हुई कोई गलती भी आप पर भारी पड़ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें शनिवार के दिन करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिलता हैं और कुंडली में शनिदोष व शनि की अशुभ छाया हो तो उसका निवारण हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं शनिवार को किए जाने वाले उन उपायों के बारे में जो शनिदेव की कृपा दिलाएंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord shani,saturday remedies

शनि की साढ़ेसाती दूर करने के लिए

शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा लें। फिर लोटे में जल लें और दोनों हाथों को जोड़कर पीपल पेड़ पर चढ़ाएं। इसके बाद पेड़ की सात परिक्रमा लेते हुए ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का जप करें। मान्यता है कि इस उपाय से शनि की साढ़ेसाती दूर होने में मदद मिलती है।

सुख-समृद्धि व यश के लिए

शनिवार की शाम को पीपड़ पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं। इससे जीवन की समस्याएं व अन्न और धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है। समाज में यश व वैभव की प्राप्ति होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord shani,saturday remedies

शनि के सभी दोषों से छुटकारा पाने के लिए

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव हनुमान जी की पूजा करने वालों पर अपनी असीम कृपा बरसाते हैं। इसके लिए इस दिन खासतौर पर हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़े। साथ ही उनसे अपनी परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें। माना जाता है कि इससे शनिदेव की असीम कृपा मिलती है। साथ ही शनि के सभी दोषों से छुटकारा मिलता है।

बुरे कर्मों को दूर करने के लिए

शनिवार के दिन सरसों तेल, उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल व काले चने आदि किसी गरीब व असहाय को दान करने चाहिए। इससे किसी भी काम व चीज का बुरा फल दूर होता है। साथ ही शनिदेव की असीम कृपा मिलती है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में कोरोना के Delta+ Variant ने रखे कदम, बीकानेर की महिला मिली संक्रमित

# अपनेआप में बेहद अनोखी हैं ये जोड़ी, लम्बाई की वजह से बना रिकॉर्ड

# टेस्ट क्रिकेट पर फिदा हैं गांगुली! कहा- इसमें रन बनाने वाले को लोग हमेशा रखते हैं याद

# उत्तरप्रदेश : बालक के साथ अप्राकृतकि दुष्कर्म का प्रयास, लहूलुहान हालत में पहुंचा घर

# पंजाब : शादी के दस दिन बाद मायके आई थी युवती, प्रेमी के साथ डिग्गी में छलांग लगा दे दी जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com